चक्रधरपुर, अगस्त 8 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर राखा असंतालीय में कुड़मी समाज के तत्वाधान में श्रद्धांजलि और शोक सभा आयोजित किया गया। इस दौरान झारखंड आंदोलन के महानायक एवं जनजातीय समाज की आवाज रहे झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि और शोक सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के बुद्धिजीवी बसंत महतो ने किया। मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, झामुमो नेता रामलाल मुंडा,प्रदीप महतो, कारण महतो, ओमप्रकाश महतो, गणेश तांती, प्रवीर प्रामाणिक, दुर्गा चरण महतो, ललित मोहन गिलुवा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...