मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में सोमवार को ऑल इंडिया चतुर्भज राम मेमोरियल फुटबॉल कप का लीग मैच स्पोर्टिंग क्लब, चक्रधरपुर व गत चैम्पियन वीरगंज यूथ एकेडमी, नेपाल के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला बराबरी पर छूटा। इस ड्रा से दोनों टीम को 1-1 अंक मिले। मैच में चक्रधरपुर और वीरगंज के खिलाड़ियों ने शुरू से ही एक-दूसरे पर बराबरी पर आक्रमण किया, लेकिन गोल करने से चूक गए। दूसरे हाफ में वीरगंज के खिलाड़ियों को गोल करने के कई अवसर मिले, लेकिन वे मौके का फायदा नहीं उठा सके। मंगलवार को लीग का अंतिम मैच स्पोर्टिंग क्लब, चक्रधरपुर और इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब, जमालपुर के बीच मैच खेला जाएगा। लीग में अभी चक्रघरपुर की टीम दो मैचों में दो अंक और इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब की टीम एक अंक ह...