चक्रधरपुर, जून 18 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर इतवारी बाजार के समीप नाली में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। बुधवार की सुबह करीबन 9 बजे लोगों ने नाली में शव देखा उसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ गई। साथ ही लोगों ने मामले की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुचकर शव को बरामद कर आगे की कारवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति इतवारी बाजार के समीप गुजा बंगाल निवासी तेलाइ लोहार को सुबह 6 बजे लोगों ने एक दुकान के पास बैठे देखा था। वह आसपास के दुकानों में पानी पहुचता था। साथ ही उसे मिर्गी की बीमारी भी था। लोगों ने आशंका जताया कि वह शौच करने गया होगा और उसे मिर्गी का दौरा पड़कर नाली में गिर गया होगा। जिस कारण पानी मे ज्यादादेर रहने के कारण उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...