चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- झीकपानी प्रखंड के चोया पंचायत निवासी 65 वर्षीय चुन्नू लोहार, जो लगभग सात दिन पहले भटककर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे, को सुमिता होता फाउंडेशन के अथक प्रयासों से उनके परिवार से मिलवाया गया। यह हृदयस्पर्शी कहानी सामाजिक सेवा और मानवता का एक अनूठा उदाहरण है।सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता अपनी नियमित दिनचर्या के तहत मरीजों का हाल जानने के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे। वहां उनकी नजर चुन्नू लोहार पर पड़ी, जो असहाय और भटकाव की स्थिति में थे। श्री होता ने उनसे बातचीत की और कठिनाई से उनका घर का नाम "चोया" पता चला। इसके बाद, उन्होंने तुरंत झीकपानी के समाजसेवी रघु गोप और रंजीत पति को व्हाट्सएप के माध्यम से चुन्नू लोहार की तस्वीर और जानकारी भेजकर उनके परिवार का पता लगाने का अनुरोध किया।रघु गोप ने चोया ...