चक्रधरपुर, अगस्त 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में रविवार को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक जिला सचिव सपना महतो की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष जानकी पिंगुआ मौजूद थीं। बैठक में दिवंगत रसोईया मानदेवी तांती को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात ईश्वर से आत्मशांति को प्रार्थना की गई। बैठक में सरकार से मांग किया कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हांडीमारा में कार्यरत रसोईया मानदेवी तांती का आकस्मिक पर अनुग्रह राशि, दुर्घटना बीमा राशि और परिवार के एक सदस्य को रिक्त पद पर बहाली करें। मौके पर जिलाध्यक्ष जानकी पिंगुआ ने बताया कि उमवि हांडीमारा में कार्यरत रसोईया मानदेवी तांती 26 जुलाई को स्कूल कार्य अवधि के दौरान खिड़की बंद करते समय फिसल कर चोटिल हो गई। इलाज क...