चक्रधरपुर, मई 28 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भारती तीन मरीजों के परिजनों का मंगलवार की देर रात्रि मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी होने के बाद मरीज के परिजन काफी परेशान दिखे। जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल के वार्ड में भर्ती सोनुवा के बारी गांव निवासी ज्योति बोदरा की मोबाइल रात 2 बजे जे आसपास चोरी हो गया। उसने बताया कि जब वह सो रही थी और मोबाइल को बेड के नीचे रखा था। जब उसकी नींद खुली तो मोबाइल गायब था। वही दूसरे वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन पोटका चक्रधरपुर निवासी सुनीता लकड़ा और हेमलता दिग्गी का भी मोबाइल चोरी रात 3 बजे चोरी हो गई। मोबाइल चोरी होने के बाद परिजन काफी परेशान दिखे। बताया कि मामले को लेकर चक्रधरपुर थाना में शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...