चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने मलेरिया निरीक्षक हलदर महतो को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि 10 से 25 अगस्त तक पूरे प्रखंड में एमडीए/आईडीए कार्यक्रम चलाया जाना है। इस दौरान पूरे प्रखंड में 1 लाख 92 हजार 326 लोगों को यह दवा खिलाया जाएगा। जहां 2 साल से कम उम्र, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी को छोड़ कर सभी लोगों को यह दवा खिलाया जाना है। सोमवार से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने लोगों को मुफ्त में द...