चक्रधरपुर, सितम्बर 13 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को सभी राजनीतिक दलों के सदस्य एवं प्रतिनिधियों के साथ मतदाताओं की संख्याओं को लेकर बैठक की गई। बैठक में अंचल अधिकारी ने कहा कि एक बूथ में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक नहीं होनी चाहिए उस विषय पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बूथ बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कई राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...