चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर्स रेस्ट रूम के पीछे एम्बुलेंस डोर के पास संदिग्ध अवस्था में घायल मिली महिला मरीज की मौत हो गयी। उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे की है। वह हरिजन बस्ती निवासी रेलकर्मी (सफाईकर्मी) की पत्नी थी। उसे कमजोरी और बीमार होने की शिकायत पर मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि चक्रधरपुर सीएचसी के सफाई कर्मी राजेश मुखी (कुंडू) की पत्नी पूर्णिमा मुखी (39 वर्ष) को मंगलवार को रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका महिला वार्ड के बेड नंबर-33 पर इलाज चल रहा था। उसे कमजोरी और बीमार होने की शिकायत थी। बुधवार दोपहर वह डॉक्टर रेस्ट रूम के पीछे एंबुलें...