चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर सोनुवा में आयोजित रेल रोको आंदोलन में शामिल होने जा रहे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष करण महतो, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष गणेश महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय महतो, जिला सचिव दुर्योधन महतो को चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की अगुवाई में केपीएस स्कूल के पास सोनुवा जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया और सभी को चक्रधरपुर थाने में दिनभर बैठाकर रखा गया। शाम में सभी आन्दोलनकारियों को रिहा कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...