चक्रधरपुर, जनवरी 2 -- चक्रधरपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर चक्रधरपुर के चांदमारी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भंडारे एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामलला के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन भगवान श्रीराम के आदर्शों, सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। मौके पर उमाशंकर गिरी, सागर साव, गोपाल सोनी, अनिश शर्मा, राजेश गुप्ता, सोनू यादव, पंडित भूषण जी, आलोक साव, चमन अंबेशड़ा, समर सिंह, उपेंद्र रजक, अमर सिंह, दीपक गुप्ता आदि मंदिर समित...