चक्रधरपुर, अप्रैल 21 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन (सेरसा) चेस अकादमी चक्रधरपुर के 29 में वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इंटर स्कूल ओपन टू आल चेस प्रतियोगिता का समापन हो गया है। 15,16 और 17 अप्रैल को आयोजित हुए इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार शाम को चेस अकादमी में आयोजित किया। शहर के विभिन्न स्कूलों के 50 प्रतिभागियों के भाग लिए इस प्रतियोगिता में हुए कुल 6 राउंड के खेल में 5.5 अंक प्राप्त कर कंासेप्ट पब्लिक स्कूल का छात्र केनित मुखी विजेता बना। वहीं 5 अंक के साथ एसई रेलवे मिक्सड हायर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मिडियम) चक्रधरपुर के छात्र अमित कुमार सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार 5 अंको के साथ ही तीसरा,चौथा और पांचवा स्थान क्रमश: अन्वेष महंता, एकांश शाह और रवि डोंगो ने हासिल किया। 4.5 अंक के साथ अ...