चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर पुरानी बस्ती मे आदि पूजा कमिटी की ओर से शनिवार को 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसको लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चक्रधरपुर मुक्ति नदी घाट से निकल कर मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर गुंडीचा मंदिर में 108 कलश की स्थापना कर मंत्रोचारण के साथ पूजारी द्वारा पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद हरि नाम का जाप शुरू हुआ। साथ ही यज्ञ की शुरूआत किया गया। हरि नाम यज्ञ को लेकर पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न कीर्तन मंडली पहुंचकर संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरानी बस्ती समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग संकीर्तन में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...