चाईबासा, अगस्त 15 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने सितंबर माह तक जिला के चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर एवं मनोहरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संसाधनों का तत्काल आकलन करने को कहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस जनरेट करने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश भी दिया है। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया। बैठक मे असैनिक शल्य चिकित्सक डॉ.सुशांतो माझी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी आदि उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से 25 अगस्त तक संचालित सर्वजन दवा सेवन के...