मऊ, अगस्त 29 -- सूरजपुर। मधुबन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चकऊथ में स्यंभू बाबा चक्रधरनाथ मंदिर पर बुधवार की सायंकाल बाबा चक्रधरनाथ का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन किया गया। साथ ही प्रतिवर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सूरजपुर, हांसापुर, चकऊथ बंधनपुर, सरफोरा सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर मंदिर प्रांगण में पूरे दिनभर भजन-कीर्तन चलता रहा। जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अवसर समाजसेवी अजय राय, अमर गुप्ता, इसलोक सैनी, पारस सैनी, मनोज गुप्ता, रामप्रवेश सैनी, वीरेंद्र मौर्य, गोपी प्रधान, राजू विश्वकर्मा, आशुतोष जायसवाल सहित अनेकों शिवभक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...