गिरडीह, सितम्बर 20 -- बेंगाबाद। चक्रदहा की पीडीएस दुकान में उपलब्ध कराए गए घटिया चावल लेने से कार्डधारियों ने साफ इंकार कर दिया है और घटिया चावल वितरण का घोर विरोध किया है। कार्डधारी महादेव पंडित, बजरंगी राम, प्रकाश राम, विनोद पंडित सहित अन्य लोगों ने बताया कि वेलोग शुक्रवार की सुबह स्थानीय पीडीएस दुकान में राशन का उठाव करने गए थे। डीलर द्वारा ई पोश मशीन से कार्डधारियों के सत्यापन के बाद उन्हें चावल दिया गया। कार्डधारी घटिया चावल देख भड़क गए और बजबजाते कीड़े व सड़ा हुआ चावल लेने से साफ इंकार कर दिया। पीडीएस डीलर द्वारा कार्डधारियों को समझाया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के तहत वाहन से सील पैक बोरा में चावल उपलब्ध कराया जाता है। बोरा के भीतर चावल की क्वालिटी क्या है, बोरा खोलने के बाद ही पता चलता है। डीलर की इसमें कोई भूमिका नहीं है। अनाज आवंट...