पीलीभीत, अप्रैल 27 -- जहानाबाद, संवाददाता। जहानाबाद क्षेत्र के प्राचीन कल्याणपुर चक्रतीर्थ सरोवर में लोग उस वक्त हैरान रह गए कि जब यहां के पौराणिक सरोवर से दुर्गंध आने लगी। स्नान को उतरे लोगों ने देखा कि यहां मृत मछलियां उतरा रही हैं। ग्राम प्रधान राजेंद्र ने तहरीर में गांव के ही कुछ लोगों पर तालाब में जहरीला पदार्थ डालने का आरोप लगाया है। अब मछलियों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण साफ होगा। हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि तालाब का पानी ज्यादा गर्म होने के कारण भी मछलियों की मौत हो सकती है। फिलहाल अब आगामी माह में चक्रतीर्थ सरोवार पर वर्ष में जेठ माह के दशहरा तथा कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगने की तैयारियों शुरू कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...