सीतापुर, जुलाई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शिविर कार्यालय में लोक भारती संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपद में पर्यावरण संरक्षण, नदियों के पुनर्जीवीकरण, प्राकृतिक खेती, पर्यटन संवर्धन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद में नदियों के जीर्णोद्धार, प्राकृतिक कृषि, नगरीय निकायों में हरिशंकरी माला रोपण, जल संरक्षण, कूड़े से खाद का निर्माण आदि के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किये। नैमिषारण्य क्षेत्र में 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग के प्रत्येक कोस पर हरिशंकरी रोपण तथा नैमिषारण्य के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का चिन्हांकन, पर्यटन संवर्धन आदि के विषय में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। सरकार एवं समाज के सहयोग से जनपद म...