सीतापुर, जुलाई 16 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिष स्थिति चक्र तीर्थ के आसपास हुए अतिक्रमण पर मंगलवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। इसे लेकर बुलडोजर से अवैध कब्जों को ढहाया गया। करोड़ों की रुपए की लागत से तीर्थ परिसरमें कुंड, काम्प्लेक्स और इन्ट्रेस प्लाज़ा का निर्माण होगा। मंगलवार को डीडी पर्यटन कल्याण सिंह और मिश्रिख एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ चक्र तीर्थ पर पहुंचे, जिसके बाद जेसीबी से विकास कार्य के लिए चिन्हित भूमि का कुछ अंश खाली कराया गया। बताते चलें पौराणिक नगरी में पर्यटन विभाग विकास की रफ्तार तेज कर रहा है, चक्र तीर्थ को भव्य बनाने के लिए तीन बड़े गेट बनाए जा रहे हैं। तीर्थ के चारों तरफ चाहरदीवारी पर मिर्जापुर पत्थर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए चबूतरे का निर्माण होगा। डीडी पर्यटन कल्याण सिंह...