बक्सर, अगस्त 3 -- पेज 4, चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बिजली की हालत इन दिनों बेहद खराब है। प्रतिदिन घंटों बिजली गायब रहने से ग्रामीणों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। कभी दोपहर में बिजली गायब रहती है तो कभी रात में पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है। कई बार तो हर दो घंटे पर बिजली का कटना आम बात हो गया है। प्रखंड के चक्की, चन्दा, हेनवा, बेदौली व अरक गांव के लोग चक्की फीडर की अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं। ग्रामीण संतोष चौधरी, मनीष कुमार, धनजी यादव आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में बिहार में हर परिवार को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। लेकिन, जब बिजली आएगी ही नहीं तो मुफ्त का क्या फायदा। चक्की फीडर के विद्युत कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर पर इस विषय में अभी विशेष जान...