बक्सर, दिसम्बर 1 -- चक्की में अतिक्रमण का कोई सक्रिय मामला नहीं है लंबित सक्षम न्यायालय का आदेश मिलने पर ही चलेगा बुलडोजर चक्की, एक संवाददाता। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे अफवाह पर सोमवार को प्रशासन ने विराम लगा दिया है। अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संगीता कुमारी ने साफ किया कि चक्की प्रखंड के संबंध में सक्षम न्यायालय का अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। अगर, कोई आदेश प्राप्त होगा तो नियमानुकुल आवश्यक कार्रवईकी जाएगी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से हुई खास बातचीत में सीओ ने कहा कि पूरे प्रखंड में अतिक्रमण का कोई सक्रिय मामला लंबित नहीं है। चंदा गांव में एक पुराना मामला था, जिसमें अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। उसकी मापी करा ली गई है तथा स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान मे...