बक्सर, अगस्त 17 -- चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड में राजस्व विभाग की ओर से जमीन संबंधित दस्तावेजो को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 24 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्व महाअभियान के तहत ग्रामीणों को अपनी जमीन के कागजात की सही जानकारी मिलेगी। साथ ही, जिन लोगों के जमीन के कागजातों में त्रुटि या गलतियां पाई जाती हैं। उनके लिए 19 से 20 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत भवन पर विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में लोग अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और सुधार के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर जमा करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से जमीन विवाद कम होंगे और ग्रामीणों को अपने स्वामित्व की प्रमाणित जानकारी आसानी से मिलेगी। यह अभियान पूरे प्रखंड में जमीन संबंधित मामलों को पारदर्श...