बक्सर, दिसम्बर 30 -- पेज पांच के लिए ----- चक्की। प्रखंड के ई-किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में राजद विधायक शंभूनाथ यादव भी शामिल हुए। बैठक के दौरान चक्की प्रखंड के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पंचायत स्तर पर संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया। अधिकारियों को योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान विधायक शंभूनाथ यादव ने कहा कि चक्की प्रखंड कार्यालय परिसर का जल्द घेराबंदी कार्य कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यों को गति देने को कहा। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने भी क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को रखा और समाधान की मांग की। बैठक में प्रखंड प्रमुख कमलेश रजक, बीडीओ ला...