बक्सर, अगस्त 12 -- चक्की, एक संवाददाता। स्थानीय पंचायत में स्ट्रीट लाइट तो लगाई गई है। लेकिन, कई जगहों पर इनके खराब होने से शाम ढलते ही वार्डों में अंधेरा पसर जाता है। पंचायत के 22 वार्डों में अलग-अलग संख्या में लाइटें लगी हैं। कुछ वार्ड में जहां 10 लाइटों की जरुरत है। वहां महज 5-6 लाइट ही लगाई गई है। जिसमें से भी एक-दो लाइटें बंद पड़ी हैं। ग्रामीण अशोक यादव, गुलशन यादव और धनजी यादव का कहना है कि पंचायती राज विभाग द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट ख़राब होने के बाद उसे ठीक करने के लिए कोई नहीं आता है। कुछ दिन चलने के बाद लाइट खराब हो जाती हैं। उनका आरोप है कि एक लाइट लगाने में करीब 26 हजार रुपये खर्च होते हैं। लेकिन, गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। इस मामले में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कहा कि हर वार्ड में दस स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं।...