बलिया, जुलाई 18 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बैरिया तहसील के गंगापार की पंचायत नौरंगा के चक्की में पहुंचे। कटान और बाढ़ के पानी के सम्बंध में ग्रामीणों से बातचीत की। भरोसा दिया कि पानी घटने के बाद बचाव के ठोस प्रयास किए जाएंगे। एसडीएम को गांव में पुलिस बल तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। बाढ़ विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार चक्रमण करने को कहा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने न पाए। प्रधान और ग्रामीणों से अपील की कि कटान के किनारे न जाएं और नदी से 100 मीटर दूर रहें। अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं। बाढ़ राहत शिविर में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। मातहतों के साथ एनडीआरएफ क...