बलिया, जुलाई 26 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया तहसील के नदी पार की पंचायत नौरंगा के पुरवा चक्की नौरंगा में गंगा की बाढ़ का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अब यहां नदी की उतरती लहरें सोहरा कटान के रूप में उत्पात मचा रही हैं। गुरुवार की देर रात से शुक्रवार सुबह तक बस्ती के तीन और मकान नदी में विलीन हो गए। इसके बाद बस्ती से एक बार फिर पलायन शुरू हो गया है। आपदा के बाद यहां के लोग खुद को लाचार महसूस कर रहे हैं। गुरुवार को पूरे दिन शांत रही लहरों में गुरुवार आधी रात के बाद से हलचल तेज हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार रात दो बजे से भोर के पांच बजे के बीच बस्ती के गणेश यादव, प्रेम यादव और टुनटुन यादव का मकान कटान की भेंट चढ़ गया। गनीमत यह रही कि विलीन तीनों मकानों के पीड़ित कटान की जद में आते देख तीन दिन पहले ही घरेलू सामानों के साथ बस्ती से पलायन कर गए...