सहारनपुर, अगस्त 27 -- चक्की नदी में आई बाढ़ ने सहारनपुर होकर गुजरने वाले रेल मार्ग को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। इससे यात्रियों को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 14610 हेमकुंट एक्सप्रेस, जो 26 अगस्त को कटरा से चलकर जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़ और अंबाला होते हुए 27 अगस्त की सुबह 4:10 बजे सहारनपुर पहुंचनी थी, को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह 14609 हेमकुंट एक्सप्रेस, जो 26 अगस्त को ऋषिकेश से चलकर सहारनपुर शाम 7:53 बजे पहुंचती, अपने नियत समय पर नहीं चली। इसके अलावा 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, जो जम्मू से वाराणसी के बीच चलती है और सामान्यतः 26 अगस्त की रात 10:08 बजे सहारनपुर पहुंचती है, को भी रद्द करना पड़ा। इस अप्रत्याशित स्थिति ...