रामपुर, जनवरी 31 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में चक्की के पट्टे में आकर युवक की मौत हो गई। युवक अपनी चक्की पर गेहूं की पिसाई कर रहा था और पैर पट्टे पर लगने से हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना थाना क्षेत्र के खौद चौकी स्थित आंगा गांव की है। गांव निवासी युवक आरिफ अहमद (20) की गांव में आटा पीसने की चक्की लगी हुई है। युवक खुद ही चक्की पर रहकर आटा पीसने का काम करता था। बुधवार शाम युवक ने चक्की चालू कर गेहूं को पीसना शुरू किया। बताते हैं चक्की चलाते समय युवक का पैर पट्टे की चपेट में आ गया। पलक झपकते ही युवक उछलकर दूर दीवार में जा लगा। पास खड़े लोगों ने माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। सर दीवार से टकराने के कारण युवक खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। घायल युवक को पर...