हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित एक आटा चक्की से खराब आटा मिलने की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले में आटे के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राज्य प्रयोगशाला में भेजने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल रोड निवासी सीमा खंडूजा ने कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उन्होंने 4 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित चक्की से आटा खरीदा था। उक्त आटे से बनी रोटियां उन्होंने स्वयं व पति को भोजन में दीं। उसके बाद दोनों के पेट में दर्द हुआ। फिर इन्होंने ठीक होने के लिए कुछ दिन मात्र खिचड़ी का ही सेवन किया। 12 नवंबर को खंडूजा ने फिर उस आटे को छाना तो उसमें बहुत सारे घुन और कीड़े निकले। इसके पश्चात खंडूजा ने मामले में ...