बक्सर, सितम्बर 10 -- चक्की, एक संवाददाता। स्थानीय अंचल में स्थायी अमीन की नियुक्ति नहीं होने से जमीन से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अस्थाई अमीन के सहारे किसी तरह कार्यो का निपटारा जा रहा है। सीओ संगीता कुमारी ने बताया कि अंचल में अमीन की कमी है। स्थायी अमीन की नियुक्ति नहीं होने से जमीन मापी, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य कार्यों में विलंब होता है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें लगातार आती हैं। लेकिन, संसाधनों की कमी से हर मामले का समय पर निपटारा नहीं हो पाता। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद और सीमांकन के मामले अधिक हैं। अमीन की कमी से एक-एक मामले का निष्पादन लंबा खिंच जाता है। इससे आमजनों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि चक्की अंचल में स्थायी अमीन की नियुक्ति शीघ्र की जाए। ताकि, जनता की समस्याओं का समाधान स...