बेगुसराय, जुलाई 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने की रजाकपुर पंचायत के चक्का में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हुई। इसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गये। जख्मियों में नावकोठी के रूपेश कुमार उर्फ बिड्डू तथा चक्का के संजय पासवान का इलाज नावकोठी पीएचसी में किया जा रहा है। दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर एक दूसरे पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। रूपेश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन में कहा है कि वह शनिवार को चक्का स्थित अपनी जमीन देखकर नावकोठी वापस जा रहा था। चक्का में सुनसान स्थान पर पहुंचने पर पूर्व से घात लगाए नावकोठी के बलराम पासवान, राजकुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, चक्का के संजय पासवान तथा दो अन्य अज्ञात अचानक सामने आकर उसके साथ मारपीट किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया। ...