बोकारो, अप्रैल 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र में हजारी मोड़ के पास शुक्रवार को कथारा की ओर जा रही सवारी ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक संजय कुमार साव (48 वर्ष) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार चार यात्रियों को मामूली चोट आई जिनका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब हुआ जब ऑटो गोमिया से सवारी लेकर कथारा जा रही थी। इसी दौरान हजारी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास ऑटो के सामने वाले चक्के का टायर अचानक फट गया, जिससे ऑटो संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे एक झाड़ी में पलट गया। इस हादसे में चालक की वहीं पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवा...