चंदौली, नवम्बर 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप बीते शनिवार की देर शाम सवारी भरे ऑटो का अचानक चक्का निकल गया। इससे ऑटो पलट गई और सवार चार लोग घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण आनन फानन में सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पीडीडीयू नगर से पपौरा गांव निवासी ऑटो चालक 39 वर्षीय अरविंद जायसवाल सवारी लेकर सकलडीहा की ओर आ रहा था। बीते शनिवार की देर शाम बथावर गांव के पास पहुंचा कि ऑटो का अगला चक्का निकल गया। इससे ऑटो पलट गया। इस दौरान सवार दुर्गापुर गांव निवासी 26 वर्षीय मोहित खरवार की पत्नी पूजा खरवार, इनकी पुत्री सात वर्षीय प्रगति खरवार और पुत्र तीन वर्षीय घायल हो गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूच...