बगहा, जुलाई 8 -- बैरिया, एक संवाददाता। चुनाव आयोग से मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग पर महागठबंधन के आह्वान पर 9 जुलाई को प्रस्तावित चक्का जाम को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भाकपा माले ने बैरिया, बगही, पटजीरवा, नौतन, मच्छडगावा, मंगलपुर बाजार में नुकड़ सभा कर 9 जुलाई को चक्का जाम में बेतिया चलने का आह्वान किया। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने लोगो को कहा कि चुनाव आयोग द्वारा भ्रामक राहत दी जा रही है कि गणना प्रपत्र भरने के दौरान मतदाताओं को कोई दस्तावेज़ या फोटो जमा करने की जरूरत नहीं है।आपलोग तथाकथित राहत की खबरों से धोखा मत खाइए । इस तथाकथित राहत से बडे़ पैमाने पर मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर कर देने के खतरे को खत्म नहीं करता है, सर्फि उसे टालता है। य...