पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गोकुल कृष्ण आश्रम पूर्णिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाले भारत बंद एवं चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी ट्रेड यूनियनों एवं इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता सुबह नौ बजे से आरएन साह चौक पर एकजुट होकर प्रदर्शन में भाग लेंगे। बैठक में बताया गया कि यह चक्का जाम मतदाता सूची में अनियमितताओं की गहन जांच की मांग एवं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार श्रम कोडों के विरोध में किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से अपील की गई कि वे अपने-अपने पार्टी झंडों के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप...