अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने फाटक संख्या 11/C चक्कालीलेट हाल्ट पर अंडरपास के स्थान पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की। गुरुवार को इस बावत धरना-प्रदर्शन कर उत्तर रेलवे महाप्रबंधक मुरादाबाद को संबोधित ज्ञापन स्थानीय अफसरों को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने बताया फाटक संख्या 11/C, चक्कालीलेट हाल्ट पर रेलवे प्रशासन द्वारा अंडरपास बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया है। कहा कि क्षेत्र के लगभग 20 ग्राम प्रधानों ने इससे समस्या बताई है, क्योंकि इस फाटक से ही पूरे क्षेत्र का एकमात्र मुख्य मार्ग निकलता है। यह मार्ग दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तथा हरिद्वार प्रांतीय राजमार्ग से पूरे क्षेत्र को जोड़ता है। भविष्य में इसके हाईवे के रूप में विकसित होने की संभावना है। इसके अलावा रेलवे द्वारा चक्कालीलेट क्षेत्र में...