गंगापार, जुलाई 21 -- एक सप्ताह पहले हाइड्रा के धक्के से हुई वृद्ध की मौत के बाद राजमार्ग पर चक्काजाम कर एक घंटे तक अराजकता व अशांति फैलाकर राहगीरों को परेशान करने, पुलिस कर्मियों को धमकी देने के आरोप में 16 ज्ञात व 50 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मांडा थाना क्षेत्र के चौकठा नरवर गांव निवासी 72 वर्षीय श्रीराम मांझी 14 जुलाई को सुबह दिघिया बाजार में एक हाइड्रा से बुरी तरह घायल हो गए थे, जिनकी एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई थी। मौत के बाद पुलिस ने हाइड्रा सहित चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया था और वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद चौकठा नरवर गांव के खरभाने निषाद, सूरज सिंह, दया शंकर, लाल बाबू निषाद, मेंही लाल, शिव कुमार निषाद, निषाद पुत्र मालू, ओम न...