प्रयागराज, जून 23 -- फाफामऊ। चार दिन पहले चोरों के हमले से घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर चक्काजाम करने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने छह नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, हाईवे जाम करने तथा पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने छह लोगों को जेल भी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...