मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चक्कर मैदान में नाला निर्माण को लेकर सेना ने इजाजत दे दी है। दानापुर छावनी के बिहार व झारखंड मंडल के रक्षा संपदा अधिकारी ने इसका अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। अब निगम ने नाला निर्माण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति व राशि की मांग की है। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने शुक्रवार को विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। इसमें राज्य योजना के अंतर्गत राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर को सर्किट हाउस से पावर ग्रिड सब स्टेशन, चक्कर मैदान, डीआईजी आवास, प्रभात तारा स्कूल होते हुए रेलवे के कच्चा नाला तक आरसीसी नाला के निर्माण पर 5.58 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बीते 14 मई को नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्...