मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बहुप्रतीक्षित चक्कर मैदान नाला के निर्माण पर 5.52 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने तकनीकी अनुमोदन के साथ राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। साथ ही, तत्काल एक करोड़ रूपए आवंटित कर दिए हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण टेंडर या नाले के निर्माण की प्रक्रिया चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएगी। दरअसल, जिला अतिथि भवन मेन रोड से पावर ग्रिड सब स्टेशन, चक्कर मैदान, डीआईजी आवास, प्रभात तारा स्कूल होते हुए रेलवे के कच्चा नाला तक आरसीसी नाला बनेगा। इसकी लंबाई दो किलोमीटर से अधिक होगी। संबंधित इलाके में बड़ी संख्या में वीआईपी व बड़े सरकारी अफसरों का भी घर है। इससे पूर्व चक्कर मैदान नाले के निर्माण को लेकर कुल 5.58 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया...