मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक में रहने वाले लोग पिछले कुछ समय से लो प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं। मोटर चलाने के बाद भी पर्याप्त पानी टंकी तक नहीं पहुंचता है। इसकी शिकायतें भी कई बार जलकल विभाग में की गईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। यहां रहने वाली फरजान, रुकसाना, हमशीरन, मोहम्मद कलीम, दानिश, फाजिल ने बताया सुबह-शाम पीने के पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। जलकल विभाग के एई अंबेडकर अशोक का कहना है कि जल्द ही टीम भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...