पटना, जून 20 -- एसोसिएशन ऑफ न्यूरोसाइंटिस्ट्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एएनईआई) की मिड ईयर कॉन्फ्रेंस 'एनीमिडकॉन 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को तीन कार्यशालाओं के साथ हुआ। सम्मेलन के पहले सत्र में वर्टिगो और मस्तिष्क संतुलन विषय पर विमर्श आयोजित किया गया। एम्स पटना में आयोजित कार्यशाला में शामिल विशेषज्ञों ने वर्टिगो की समग्र पहचान और उपचार में बहू-विशेषज्ञ टीम की भूमिका को स्पष्ट किया। आम तौर पर सिर के चक्कर से जुड़ी वर्टिगो बीमारी के बारे में विस्तार से बातें की गई। विमर्श में शामिल डॉक्टरों ने बताया कि यह बीमारी मुख्य रूप से कान के आंतरिक भाग या मस्तिष्क में कुछ समस्याओं के कारण होती है। कार्यशाला के विमर्श पैनल में डॉ. गुंजन कुमार व डॉ. विवेक कुमार(पीएमसीएच), डॉ. क्रांति भावना व डॉ. आनंद राय (एम्स पटना), डॉ.अभिषेक (पारस), डॉ. विशाल पवार (दुबई) ...