सीतामढ़ी, सितम्बर 18 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के चकौती पंचायत के बड़ी सौरिया गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। 25 हजार नकद सहित लाखों रुपये मुल्य के सोने-चांदी के जेवरात व किमती समान की चोरी कर ली। चोरों ने पीड़ित रामसंजय मंडल के घर पर धावा बोला था। इधर, चोरी की सूचना मिलते ही बुधवार को पुपरी पुलिस इंस्पेक्टर अजित कुमार, बोखड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं अवर निरीक्षक प्यारे लाल मौके पर पहुंचकर छानबीन की। गृह स्वामी के अनुसार, मंगलवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। बुधवार अहले सुबह नींद खुलने पर देखा की घर के एक कमरे में पेटी व बक्सा टूटा पड़ा है और सामान तितर बितर हैं। घर से 25 हजार रुपये नगद एवं महिलाओं के पहनने वाली सोने चांदी के आभूषण एवं कीमती साड़ी व अन्य कपड़ा की चोरी कर ली गई है। गृह स...