हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। कुरारा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकोठी के मनरेगा मजदूरों ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर वर्ष 2021 से 2025 के बीच किए गए विभिन्न कार्यों की मजदूरी दिलाए की मांग की। मजदूरों का कहना है कि नरेगा, मॉडल तालाब, नाली निर्माण तथा अन्य कार्यों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, मॉडल तालाब में पक्का व कच्चा काम, ईंट ढुलाई, नहर से चकरोड तक कार्य, मेड़ बंधाई, झाड़ी कटाई व साफ-सफाई सहित कई गतिविधियों में अलग-अलग मजदूरों ने श्रम किया था। इन कार्यों की मजदूरी कई वर्षों से लंबित है। भुगतान को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन समाधान नहीं हो सका। मजदूरों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया ...