मऊ, अगस्त 28 -- सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत करुवीर-बेला कसैला मार्ग पर चकेसर के समीप प्रत्येक रविवार की सुबह खुलेआम सूअर का मांस बिकने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह लगभग पांच बजे से लेकर 10 बजे तक सड़क किनारे सूअर का मांस बेचा गया। जिससे टहलने निकले लोगों और आवागमन करने वालों को असुविधा हुई। दुर्गंध फैलने के कारण लोग रास्ता बदलने को मजबूर हुए। समाजसेवी पंकज त्रिपाठी, पप्पू, मनीष, धनंजय, सीपू और प्रभात उपाध्याय ने इस बाबत उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...