कानपुर, मई 7 -- कानपुर। चकेरी में तेज रफ्तार वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। वह शादी समारोह में काम कर घर लौट रही थी। सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय रानी उर्फ बसंती समारोह में हलवाई का काम करती थी। ग्यारह साल से वह पति तेजू और बच्चे यशोदा व कान्हा से अलग रह रही थी। भाई जय ने बताया कि मंगलवार रात बहन काम कर घर लौट रही थी। तभी एक वाहन की टक्कर से रानी की मौत हो गईं। बुधवार सुबह सड़क किनारे शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...