कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर। चकेरी के अहिरवां में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात समेत तीन लाख का माल चोरी कर लिया। घटना के समय पीड़ित महिला अपने बेटी के घर गई हुई थी। पुलिस ने मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। मूलरूप से प्रयागराज के करिप्पा मार्ग सिविल लाइन निवासी सुमन यादव अहिरवां में सुरेंद्र कुमार के मकान में किराये पर रहती है। रविवार को वह अपनी बेटी के यहां बिल्हौर गई हुई थी। सोमवार रात को जब वह घर लौटी तो मेन गेट को ताला टूटा हुआ था। कमरे में जाने पर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था। चोर अलमारी में रखे हुए आठ हजार रुपये समेत करीब 2.75 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत चकेरी थाने में की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्...