कानपुर, दिसम्बर 7 -- चकेरी। सोशल मीडिया पर एक युवक के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमे युवक बीच चौराहे पर सिगरेट पीते हुए रील बना रहा है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो पीएसी मोड़ चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक सवार एक युवक ने बीच चौराहे पर बाइक खड़ी कर खड़ा है और उसका साथी रील बना रहा है। इस दौरान वह फिल्मी अंदाज में मुंह पर सिगरेट भी लगाए हुए था। बीच चौराहे में बाइक खड़ी होने से हादसे का भी डर बना हुआ था। कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...