कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मारपीट कर आठ हजार रुपये, लैपटॉप समेत अन्य सामान लूट ले गए। बदमाशों में से एक शातिर ने खुद को रैपिडो राइडर बताकर युवक को जाल में फंसाया, फिर जबरन सूनसान जगह ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कल्याणपुर नानकारी निवासी कुलजीत कुमार शर्मा की तहरीर के अनुसार, 27 नवंबर की देर रात वह लखनऊ से रामादेवी चौराहे पर उतरे थे। इस बीच चौराहे पर स्थित एक दुकान में चाय पीने के दौरान रैपिडो राइड बुक कर रहा था, तभी दुकान में बैठे एक युवक ने खुद को कम्पनी का राइडर बताते हुए कहां चलने की बात पूछी, कल्याणपुर आईआईटी जाने की बात सुन शातिर ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग करने पर कम्पनी आधा पैसा ले लेती है...