कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। चकेरी में चोरों ने प्राइवेटकर्मी के सूने मकान पर धावा बोल दिया और मुख्य द्वार समेत कमरों के ताले तोड़ महज 30 मिनट में नकदी व जेवर समेत करीब ढाई लाख का माल उड़ा ले गए। वारदात के वक्त गृहस्वामी परिवार समेत कांशीराम अस्पताल में साली का इलाज करा रहे थे। पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर शातिरों की तलाश में लगी है। कर्मचारी नगर निवासी पीयूष शुक्ला ने प्राइवेट कर्मी हैं। पीयूष ने बताया कि कुलगांव में रहने वाली साली संध्या की तबीयत खराब होने के चलते पिछले 12 दिनों से घर में रहकर कांशीराम अस्पताल में इलाज करा रही हैं। जबकि, मदद के लिए सास मीरा और साला सत्येंद्र भी घर पर ही थे। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे संध्या के पेट में अचानक दर्द होने पर साले सत्येंद्र के साथ उसे लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे,...